शाह नहर में गिरा सांभर, फिर बचाने पहुंच गए ये फरिश्ते

Friday, Dec 11, 2020 - 05:09 PM (IST)

बडूखर (सुनीत): ग्राम पंचायत बडूखर के दियोठी गांव से गुजरने वाली शाहनहर में एक सांभर गिर गया जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया। शुक्रवार सुबह स्थानीय निवासी राजेश शर्मा व सुमेश संधू ने शाह नहर की आर.डी. 17800 के पास एक वन्य जीव सांभर को गिरे हुए देखा, जोकि पानी में तैरते हुए बुरी तरह से हांफ चुका था। उन्होंने बिना समय गंवाए इस बारे वन थाना दियोठी में संपर्क किया। वन्य विभाग के दविंदर सिंह व पशु चिकित्सक विजय शर्मा की टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से नहर में गिरे सांभर को बचाने के प्रयास शुरू किए गए। नहर में पानी अधिक होने के चलते सांभर को बचाने में मुश्किल आ रही थी इसलिए शाहनहर के कर्मचारी अजय चौधरी ने तुरंत पानी को कम करने के लिए बाईपास गेट खोल दिए, जिससे धीरे-धीरे पानी कम होना शुरू हो गया। इस बाद स्थानीय निवासी राजेश शर्मा नहर में उतरे व अधिकारियों और कर्मचारियों के दिशानिर्देशों के अनुसार असहाय अवस्था में पानी में तैरते हुए सांभर को रस्सियों से बांध कर बाहर निकाला गया। बाद में वन्य कर्मचारियों ने उक्त सांभर को जंगल में छोड़ दिया।

Jinesh Kumar