बच्चों की बहादुरी को सलाम, जंगल में लगी भयंकर आग पर ऐसे पाया काबू

Wednesday, Jan 31, 2018 - 10:02 AM (IST)

सोलन (चिनमय): यहां बच्चों ने बहादुरी की मिसाल पेश की है। यह काम कर बच्चों ने न केवल वन संपदा की सुरक्षा की, बल्कि एक बड़ी अनहोनी को होने से भी रोका। जी हां, हम बात कर रहे हैं सोलन के जरास गांव की। जहां जंगलों में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते यह आग समूचे जंगल में फैलने लगी। आलम यह था कि यह आग जंगल से होते हुए कभी भी रिहायशी इलाकों में पहुंच सकती थी। वहीं, सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि यहां कोई सड़क नहीं थी। ऐसे में अग्निशमन विभाग के वाहन भी यहां नहीं पहुंच सकते थे।


आग की वजह से पशुओं को चारा देने वाला घास भी इस आग की चपेट में आने लगा था। अगर समय पर इस आग को बुझाया न जाता तो यह आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच सकती थी। इस आग को देखकर बच्चों ने हिम्मत दिखाई। बस फिर क्या था बच्चों की फौज के आगे आग धीमी पड़ती गई। बच्चों के हौसले को देख कर आसपास के गांववासी भी इकट्ठे होना शुरू हो गए और आग के बढ़ते विकराल रूप पर करीबन दो घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। बच्चों ने बताया कि जंगल में बेर की सेर से आग शुरू हुई थी जो फैलते-फैलते जरास गांव तक पहुंची, जिसे वह लगातार बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग से उनके गांव को बहुत से हानि झेलनी पड़ी है।