हमीरपुर में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद मंत्री सरवीण चौधरी ली परेड की सलामी

Wednesday, Aug 15, 2018 - 01:41 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर):आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमीरपुर बाल स्कूल खेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सरवीन चैधरी ने शिरकत की और तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक नरेन्द्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, डीसी रिचा वर्मा, एसपी रमन कुमार मीणा, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी का मन मोह लिया तो बाइक सवार युवाओं की कलाबाजियों ने भीखूब तालियां बटौरी। शहरी विकास मंत्री सरवीर चैधरी ने प्रदेश वासियों को 71 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आजादी के बाद से अब तक प्रदेश ने भीबहुत उन्नति की है। उन्होंन कहा कि प्रदेश सरकार भी पूरे राज्य में एक समान विकास करवा रही है जिससे हर वर्ग के लोग खुश है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चली योजनाओं से पूरा देश लाभान्वित हुआ है और आज देश ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। 

kirti