ईमानदारी को सलाम, दुकानदार ने विदेशी युवती का लौटाया पर्स

Wednesday, Aug 01, 2018 - 03:45 PM (IST)

कुल्लू: जमीन पर पड़े रुपए को देखकर किसी का भी ईमान डोलने में देर नहीं लगती। कई बार लोग दूसरों की चीजों पर ऐसे नजरें गड़ाते हैं जैसे वे उसे पाने के लिए किसी भी हद को पार कर लें। भुंतर क्षेत्र के 2 दुकानदारों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर मिले एक पर्स व मोबाइल हैंडसैट को डी.एस.पी. हैड क्वार्टर आशीष शर्मा के कार्यालय में पहुंचकर उनके हवाले किया। यह पर्स एक इजराईली युवती का है। इन दुकानदारों को पर्स भुंतर में पोस्ट ऑफिस चौक पर मिला। इस चौक से विदेशी सैलानी दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू सहित अन्य हिस्सों में जाने के लिए वोल्वो बस में बैठते हैं। 


भुंतर में कंफैक्शनरी की दुकान चलाने वाले शाढ़ाबाई के मनीष कुमार और भुंतर में रेहड़ी पर सामान बेचकर रोजगार कमाने वाले श्याम लाल निवासी मुरारी देवी सुंदरनगर मंडी को यह पर्स सोमवार रात को मिला। इस पर्स में 10951 रुपए हैं। इसके अलावा विदेशी करंसी भी है। एल.जी. कंपनी का एक मोबाइल हैंडसैट व पासपोर्ट भी मिला। इन दोनों ने मंगलवार को कुल्लू एस.पी. कार्यालय में पहुंचकर पर्स, रुपए, मोबाइल फोन व पासपोर्ट आदि डी.एस.पी. हैडक्वार्टर आशीष शर्मा को सौंपा है। 
 

Ekta