सलूणी की युक्ति ने पास की नीट परीक्षा, पाया 64वां रैंक

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:19 PM (IST)

चम्बा(सुशील):जिले के सलूणी उपमण्डल के मांझली गांव की युक्ति चौहान ने अपने पहले प्रयास में नीट (एन.ई.ई.टी.)की परीक्षा उतीर्ण कर ली है। उन्होंने प्रदेश भर में 64वां रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया है। युक्ति चौहान के पिता राजेंद्र कुमार चौहान निजी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। इसके अलावा माता कविता चौहान गृहणी है। युक्ति साधारण परिवार से संबंध रखती है। प्रदेश भर में 64वां रैंक हासिल करके अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है। इस कामयाबी का श्रेय उसने अपने माता पिता के साथ-साथ अपने अध्यापकों को दिया है। उसने बताया कि उसकी संपूर्ण शिक्षा सबसे पुराने स्कूल बी.पी.एस. चम्बा से हुई है। उसके माता पिता का सपना था कि उनकी बेटी डॉक्टर बने और अपने जिले का नाम रोशन करे। इसके लिए उसने बहुत मेहनत के बाद परीक्षा दी थी और यह मुकाम हासिल किया है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व शिक्षकों को देती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News