बिजली के खंभे पर कार्य कर रहे व्यक्ति को लगा करंट

Monday, Mar 02, 2020 - 04:45 PM (IST)

सलूणी, (शक्ति): मुख्यालय में बिजली के खंभे पर कार्य कर रहे एक व्यक्ति को करंट लगने से खंभे से गिरकर घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग ने 11 के.वी. सिंगाधार फीडर व सलूणी 11के.वी. फीडर लाइन की मुरम्मत के लिए रविवार शैड डाऊन लिया था और लाइन की मुरम्मत का कार्य निजी ठेकेदार को सौंप गया। रविवार को प्लानिंग के तहत दोनों लाइनों पर 33 के.वी. सबस्टेशन सलूणी से शैड डाऊन लेकर ठेकेदार के व्यक्ति सिंगाधार फीडर पर मुख्यालय के पास खंभे को रंग करने लगे 3-4 खंभों पर रंग करने उपरांत टैक्सी स्टैंड के पास मदन लाल पुत्र मान सिंह गांव गुठान सिंगाधार लाइन के बजाए साथ लगते डियूर फीडर की चलती लाइन के खंभे पर गलती से चढ़कर रंग करने लगा कि अचानक करंट की चपेट में आने से खंभे से नीचे गिर कर घायल हुआ। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल सलूणी के गए जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने उपरांत उसकी नाजुक हालत को भांपते हुए उसे पंडित जवाहर नेहरू मैडीकल कालेज चम्बा रैफर किया गया। डीएसपी सलूणी राम कर्ण राणा का कहना है कि पुलिस ने बयान कलमबद्ध कर पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज किया गया है।

लाइनों कीमुरम्मत का कार्य निजी ठेकेदार को अवॉर्ड किया गया था

एसडीएम सलूणी विजय कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही सलूणी चौकी प्रभारी नरेश कुमार पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन जारी कर दी है। प्रशासन की ओर से करंट लग कर गिरकर घायल हुए व्यक्ति के उपचार को प्रशासन की ओर से फोरी राहत राशि के तौर पर 5 हजार रुपए प्रदान कर दिए हैं। सहायक अभियंता अनूप रनहोत्रा का कहना है कि विभाग ने नियम के तहत 11 के.वी. लाइन सिंगाधार व सलूणी के फीडरों के अन्तर्गत मुरम्मत के लिए शैड डाऊन लिया था जिसकी सूचना विभाग ने अखबारों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया था। लाइनों कीमुरम्मत का कार्य निजी ठेकेदार को अवॉर्ड किया गया था लेकिन ठेकेदार का एक व्यक्ति गलती से सिंगाधार लाइन के खंभे के बजाए डियूर लाइन के खंभे पर चढ़ गया और करंट लगने से घायल हुआ है।   

Kuldeep