27 पेटी शराब सहित चिकन कॉर्नर मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 09:35 PM (IST)

सलूणी, (शक्ति): कफ्र्यू केचलते उपमंडल सलूणी की सील पंचायत भांदल के बाजार संघणी में एक चिकन कॉर्नर में शराब की 27 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सलूणी राम कर्ण राणा ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल के साथ संघणी में राहुल पुत्र हेम राज चंदेल के चिकन कॉर्नर में दबिश दी। तलाशी लेने पर 25 पेटियां देशी शराब सील और 4 बोतलें खुली जबकि दो पेटियां बीयर सील बरामद की। पुलिस ने उस चिकन कॉर्नर मालिक से शराब के दस्तावेज मांगे, जिसे वह पुलिस को पेश करने में नाकाम रहा। इसके चलते पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर शराब कि खेप को अपने कब्जे लिया और आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

घर से बरामद की 19 बोतलें

इससे पूर्व इसी पंचायत के गांव दिगोड़ी में एक व्यक्ति के घर में दबिश देकर तलाशी ली तो 19 बोतलें अवैध शराब बरामद कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी की शिनाख्त महिंद्र सिंह पुत्र लाल चंद के रूप में कर उसके खिलाफ पुलिस थाना किहार में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन जारी कर दी है। डीएसपी सलूणी राम कर्ण राणा का कहना है कि पुलिस ने शराब की 27 पेटियों समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व गांव दिगोड़ी में एक व्यक्ति के घर में सूचना के आधार पर दबिश देकर तलाशी ली तो 19 बोतलें बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News