Kangra: चरस व शराब सहित सलियाणा का युवक पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 05:12 PM (IST)

पंचरुखी (तिलक) : थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत थाना प्रभारी पंचरुखी विद्यासागर ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि सलियाणा का युवक नशे के अवैध धंधे का काम कर रहा है। पुलिस को गुप्त व सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस पार्टी ने आईटीआई सलियाणा के समीप रजत कुमार पुत्र ओमप्रकाश के कमरे की तलाशी ली तो 42 ग्राम चरस व 36 हजार मिलीलीटर देसी शराब संतरा बरामद की। थाना प्रभारी पंचरुखी विद्यासागर ने बताया कि रजत कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस पंजीकृत कर जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News