बैठक में बोले सैजल, सोलन में बढ़ाई जाए रैंडम टैस्टिंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 04:44 PM (IST)

शिमला : कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने के बाद डॉ. राजीव सैजल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग की वास्तुस्तिथि पर जायजा लिया और कोविड काल में हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही सोलन जिला के बद्दी बरोटीवाला क्षेत्र में कोरोना के अधिक मामलों से निपटने के लिए रैंडम टैस्टिंग के भी बढ़ाने के भी दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि अभी भी देश के अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बहुत कम है और हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने दस्तक देना शुरू किया था उसी समय से जयराम सरकार ने प्रदेश में शक्ति लागू कर दी थी तथा एहतियात के तौर पर विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए गए थे जिसके चलते प्रदेश में अधिक मामले नहीं हो पाए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते ही होम क्वारंटाइन एवं इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हुए लोगों को केंद्र तथा प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य द्वारा  जारी की गई गाइडलाइंस की शक्ति के साथ अनुपालन करने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके चलते प्रदेश में मामलों में अन्य राज्यों के मुकाबले कमी देखने को मिली। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आने वाले समय में प्रदेश में मामले अधिक बढ़ते हैं तो स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने आज स्वास्थ्य विभाग की प्रेजेंटेशन भी ली। उन्होंने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों एवं लैबों की लूट व उससे बचने के लिए तथा जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उन क्षेत्रों की निजी अस्पताल तथा लैब के लिए कोरोना टेस्ट रेट 700 रुपये  निर्धारित किए गए हैं। ताकि इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हर व्यक्ति अपना टेस्ट करवा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News