सैंज घाटी में भीषण आग से बेघर परिवारों को प्रशासन से फौरी राहत(Video)

Monday, Nov 19, 2018 - 02:30 PM (IST)

कुल्लू (दलीप ठाकुर) : सैंज घाटी के बरशांघड़ गांव में आग के ताडंव ने बीती रात दो मकान और एक देवता सरू नाग का नव निर्मित मंदिर पूरी तरह राख में बदल दिया। आग लगने के कारण पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेन्द्र शौरी व एसडीएम बंजार मनी राम भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित 5 परिवारों को 30-30 हजार रूपए की फौरी राहत दी। विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि बीती देर रात अागजनी की घटना में डेढ करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ है और प्रभावित परिवारों को सरकार व प्रशासन की तरफ से फौरा राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवारों को दो माह का राशन कंबल व तिरपाल मुहैया करवाया गया है और सभी प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद दी जाएगी।

kirti