सैंज पत्रकार परिषद ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा, रैली निकाल दिया ये संदेश

Saturday, Aug 31, 2019 - 04:35 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला की सैंज उपतहसील में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। सैंज पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एनएचपीसी चरण-3 के मुख्य महाप्रबंधक सीबी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। पार्वती परियोजना 3 द्वारा प्रायोजित स्वच्छता अभियान के तहत गैमन गेट से होते हुए टैक्सी स्टैंड, अस्पताल मार्ग व मेला मैदान में साफ-सफाई की।

स्वच्छता अभियान में धनेश्वरी इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, सैंज कॉलेज की एनएसएस इकाई, आईटीआई सैंज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं एनएचपीसी के मुख्य महाप्रबंधक, सैंज व्यापारी विकास समिति, सैंज संयुक्त संघर्ष समिति एवं किसान सभा के पदाधिकारियों सहित घाटी के विभिन्न संगठनों से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने रैली में भाग लेकर आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया।

जागरूकता रैली के उपरांत कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में घाटी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी कड़ी है, जिसे हमें विद्यार्थी जीवन से ही अमल में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहिए और इस कड़ी में पत्रकार परिषद की पहल सराहनीय है।

पत्रकार परिषद के प्रधान झाबे राम ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान में विभिन्न संगठनों का सराहनीय योगदान रहा तथा परिषद भविष्य में समाजिक उत्थान की गतिविधियां निरंतर जारी रखेगी।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी, महाप्रबंधक कोमल कुमार, उपमहाप्रबंधक संजीव गुलेरिया एवं पल्लव, जनसंपर्क अधिकारी एसआर गुप्ता, रैला पंचायत के उपप्रधान बालमुकुंद, सैंज कॉलेज के प्रधानाचार्य नारायण सिंह, सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैंज के प्रधानाचार्य फतेह सिंह, धनेश्वरी संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोहर लाल ठाकुर, व्यापारी विकास समिति के प्रधान सुरेश कुमार, संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, राज्य किसान सभा महासचिव नारायण चौहान, पूर्व बीडीसी गोविन्द ठाकुर, निर्मला अरोड़ा, गिरिराज व राजेश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Vijay