चेतावनी के बावजूद नहीं सुधर रहे सैलानी, Selfie की चाह में बन रहे काल का ग्रास

Tuesday, Dec 26, 2017 - 12:24 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली में सैर-सपाटा करने आ रहे सैलानी चेतावनी बोर्डों के बावजूद सुधर नहीं रहे हैं। हर साल कई सैलानी पार्वती और ब्यास नदी में गिरकर काल का ग्रास बन रहे हैं। सैल्फी लेने की चाह में इनके कदम नदी के तट की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में वह हादसों का शिकार हो रहे हैं। पिछले रविवार को भी पार्वती घाटी के सूमारोपा और मनाली में 2 सैलानी गिर जाने से काल का ग्रास बने। सैलानियों को नदियों के लंबे तट अपनी ओर खींच रहे हैं। ऐसे में वह भी इन तटों की ओर बढ़ने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने भी उनको आगाह करने के लिए नदी किनारे जगह-जगह होर्डिंग्स लगा रखे हैं, जिन पर साफ लिखा हुआ है कि यहां न जाएं। 


बताया जाता है कि नदी काफी गहरी होने के साथ-साथ उसका बहाव भी काफी ज्यादा है। इनके तट पर सैलानी कई बार फोटो खिंचवाने के चक्कर में काफी आगे निकल जाते हैं। नदी के बहाव के कारण पत्थर काफी चिकने हो गए होते हैं, ऐसे में इन पर पांव रखते ही व्यक्ति का पांव फिसल जाता है और वह नदी में जा गिरता है। इस साल अब तक एक दर्जन से अधिक सैलानी इसी तरह काल का ग्रास बन चुके हैं।