साहिब हमारा क्या कसूर, हम 6 दिनों से बेरोजगार

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 05:40 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र) : साहिब, हमारा क्या कसूर। हम 6 दिन से बेरोजगार हो गए हैं। हमें उद्योग के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। या तो सरकार हमें रोजगार दे या फिर इस मामले को शीघ्र सुलझाया जाए। जिला के गौंदपुर जयचंद के उद्योग में चल रहे प्रदर्शन से बेरोजगार हुए उद्योग के कर्मचारी आज डी.सी. ऊना राघव शर्मा से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा सुना रहे थे। इन कर्मचारियों ने कहा कि यदि उन्हें कोई रोजगार नहीं दे सकता तो इस उद्योग को चलने दिया जाए। 

हरोली क्षेत्र के गौंदपुर जयंचद उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों ने डी.सी. राघव शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। कंपनी कर्मचारियों रणवीर, नवीन राणा, नवल प्रभाकर, सुनीता, प्रेम लता, सुमन देवी, निर्मल देवी, गौरव राणा, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दीपक, कृष्णा, मनोज कुमार, मोहित ठाकुर, शमशेर सिंह, किशन कुमार, अभिषेक, अजमेर सिंह, निशांत, संजय कुमार, महेन्द्र सिंह, अमनदीप, मलकीयत सिंह, जसवीर सिंह ने कहा कि पिछले 6 दिनों से गांव गौंदपुर जयचंद के कुछ लोग कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी के अंदर जाने से रोक रहे हैं। इस कारण करीब 450 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का खर्च कंपनी से ही चलता है। यदि कंपनी बंद हो जाती है तो वह पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे। यदि प्रदर्शन करने वाले लोग कर्मचारियों को रोजगार नहीं दे सकते तो कंपनी को यंू ही चलने दिया जाए। उद्योग के उपरोक्त कर्मचारियों ने डी.सी. से आग्रह किया है कि इस विवाद को शीघ्र मिटाया जाए ताकि सभी कर्मचारी अपने काम पर लौट सकें। उधर डी.सी. राघव शर्मा ने कर्मचारियों की समस्या को सुना और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News