आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बाथू टिप्परी में सुरक्षा दीवार गिरी, मरीजों की परेशानी बढ़ी

Friday, Sep 14, 2018 - 07:59 PM (IST)

जसवां-परागपुर : आयुर्वेदिक स्वास्थ्य मंडल देहरा के अंतर्गत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बाथू टिप्परी के भवन को जाने वाली सीढ़ियों के साथ लगाई सुरक्षा दीवार भारी बरसात के कारण गिर जाने से क्षेत्र के मरीजों को डाक्टर तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। आलम यह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में एक डाक्टर को सेवाएं देना किसी खतरे से खाली नहीं है, लेकिन बिडम्बना यह कि आयुर्वेदिक भवन निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से टैंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है। बारिश के पानी के बहाव के कारण स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जाने के लिए सीढ़ियों के साथ लगाया गया डंगा गिरने से मलबा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के अग्रिम भाग में एकत्रित हो गया है। इतना ही नहीं डंगा गिरने से मेन सड़क पर जाने वाले वाहनों के लिए किसी अप्रिय घटना का भय बना हुआ है। आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे डंगे का मलबा गिरने से मरीज डाक्टर से स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाई लेने से कतरा रहे हैं।

कमरों में घुस सकता है मलबा
ग्रामीणों का मानना है कि अगर प्रशासन ने इसकी सुरक्षा के लिए शीघ्र कोई सकरात्मक कार्रवाई नहीं की तो बारिश से भूमि कटाब होने पर मलबा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के कमरों में घुस सकता है, क्योंकि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मुख्य सड़क का हिस्सा भूमि कटाव के कारण नीचे की ओर धंसता जा रहा है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टर अश्वनी शर्मा ने बताया कि बारिश के पानी के कारण आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाला रास्ता प्रभावित हुआ है, जिस कारण लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने में असुविधा हो रही है। इस संदर्भ में एक्सियन जी.एस. राणा ने बताया कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बाथू टिप्परी में भवन निर्माण की टैंडर प्रक्रिया हो चुके हैं व ठेकेदार को जल्दी काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Jinesh Kumar