कांगड़ा के बाजार में मिला साधु का शव

Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:24 PM (IST)

कांगड़ा : कांगड़ा में आज सुबह एक साधु शव मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टांडा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जामकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कांगड़ा के मंदिर बादार में दुकानदारों ने देखा कि एक शव नाली में पड़ा है। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी भरत भूषण ने मौका पर पहुंचे और जांच शुरू की। साधु की उम्र करीब 65 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। दुकानदारों के कहना है यह साधु पिछले 10-12 वर्ष से बाजार में रह कर भिक्षा मांग कर जीवन यापन कर रहा था और अपना नाम मुरली तथा दक्षिण भारत का निवासी बताता था। साधु बाबा के कपड़े दुकान के बाहर पड़े थे और शव नाली में पड़ा था। माना जा रहा है कि साधु को रात को अस्थमा का अटैक आया और वह नाली में गिर गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर उसो पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
 

Content Writer

prashant sharma