सदर में हुए विकास कार्यों को लेकर खुले मंच पर बहस कर ले विपक्ष : सुभाष ठाकुर

Friday, May 27, 2022 - 11:52 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/बंशीधर): सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि भाजपा अगला चुनाव विकास के नाम पर लड़ेगी। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार पर कहा कि वे सदर में हुए विकास कार्यों को लेकर किसी भी मंच से बहस करने को तैयार हैं। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैसवार्ता में कहा कि उन्होंने साढ़े 4 वर्षों में राजनीतिक द्वेष की भावना से ऊपर उठकर सभी क्षेत्रों का एक समान विकास करवाया है तथा उनका सपना बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाना है जिसके लिए उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से कई योजनाएं तैयार की हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लुहणू में हैलीपैड बनकर तैयार हो गया है तथा इसका शीघ्र ही मुख्यमंत्री से विधिवत शुभारंभ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां से हैली टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी।

तीन वर्षों में बिलासपुर में पहुंच जाएगी रेल
उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में बिलासपुर में रेल पहुंच जाएगी तथा फोरलेन का कार्य भी प्रगति पर है। सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर का विकास केवल भाजपा शासनकाल में ही हुआ है जबकि कांग्रेस राज में बिलासपुर से केवल सौतेला व्यवहार ही हुआ है और यहां के लोगों के घरों पर पीला पंजा ही चला है। उन्होंने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री ने कंदरौर स्कूल में 210 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए थे तथा तत्कालीन समय कुछ घोषणाएं भी की थीं जिन्हें गत दिवस हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने कुठेड़ा में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खोलने को मंजूरी प्रदान की है जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुहमंझवाड़ में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को 270 बिस्तरों से 300 बिस्तर करने की मंजूरी प्रदान की है। 

क्षेत्रीय अस्पताल में बढ़ेगा स्टाफ
उन्होंने कहा है कि जब से क्षेत्रीय अस्पताल खुला है। यहां पर केवल 25 चिकित्सकों के पद ही स्वीकृत थे लेकिन अब यहां पर कई विशेषज्ञों सहित चिकित्सकों के पदों की संख्या 35 हो जाएगी तथा नर्सिंग स्टाफ और पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में मौजूदा समय में 16 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सुभाष ठाकुर ने कहा कि इससे पहले मंत्रिमंडल ने हरलोग में उप तहसील व बरमाणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदान की थी। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी में चल रही अंतर्कलह को दूर करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को अपने नेताओं को खुश करने के लिए रेवडिय़ों की तरह पद बांटने पड़ रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, शहरी अध्यक्ष मदन राणा, सचिव मोहित सांख्यान तथा हर्ष मेहता भी उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay