हिमाचल में सबल भारत योजना शुरू, इतने हजार युवाओं मिलेगा रोजगार का मौका

Thursday, Jul 26, 2018 - 08:36 PM (IST)

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को सबल भारत परियोजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा, शिक्षा निदेशक डा.अमरजीत सिंह, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जम्वाल मौजूद रहे। इस योजना के तहत प्रदेश में राष्टव्यापी परीक्षा करवाई जाएगी, जिसमें चयनित छात्रों को विभिन्न ट्रेनिंग के लिए छात्रवृत्ति व स्किल ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी, जिसके लिए विभाग केंद्र उपलब्ध करवाएगा। आने वाले दिनों में इस योजना के लिए प्रदेश में सैंटर स्थापित किए जाएंगे।


25 हजार युवाओं को मिलेंगे नौकरी के अवसर
इस योजना के तहत राज्य के 25 हजार युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की ओर से कमेटी बनाई गई, जिसमें को-आर्डीनेटर स्किल डिवैल्पमैंट डा.बी.एस. चौहान व शक्ति भूषण सूद को सदस्य बनाया गया। इस मौके पर सबल भारत योजना के अध्यक्ष सुनील गुर्जर, जगदीश पारीक, मीनल शर्मा सहित अन्य जिलों के को-आर्डीनेटर मौजूद रहे।

Vijay