हड़ताल का चौथा दिन, ग्रामीण डाक सेवकों ने लगाए केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे

Saturday, May 26, 2018 - 12:21 AM (IST)

बिलासपुर: ग्रामीण डाक सेवकों की मांग पूरी न होने के कारण शुक्रवार को भी हड़ताल जारी रही तथा ग्रामीण डाक सेवकों ने प्रधानमंत्री, संचार मंत्री व प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने देश की सरकार मुर्दाबाद, संचार मंत्री मुर्दाबाद, हमें क्या चाहिए इंसाफ चाहिए, इंसाफ चाहिए के नारे लगाए। इस दौरान मंडल प्रधान सोहन सिहं ने बताया कि यदि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मानते हैं तो उनकी यूनियन के पदाधिकारी 28 मई को शिमला में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर फिर भी उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो फिर यूनियन दिल्ली में जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।


सत्ता हथियाने के बाद भूल गए प्रधानमंत्री
बता दें कि 22 मई से डाक सेवक मुख्य डाकघर के प्रांगण में कमलेश चंद्र रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ हुए हैं। जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि केंद्र सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण आज ग्रामीण डाक सेवक सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण डाक सेवकों को देश के रीढ़ की हड्डी कहा था लेकिन वह इस रीढ़ की हड्डी को सत्ता हथियाने के बाद भूल गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को शीघ्र लागू करने की मांग की है।

Vijay