बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, प्रतिमाह 2400 रुपए की Scholarship पाने के लिए करना होगा ये काम

Thursday, Jun 27, 2019 - 04:18 PM (IST)

धर्मशाला: भारत सरकार द्वारा प्रयोजित ग्रामीण इंजीनियरिंग प्रशिक्षण योजना के तहत चालू वित वर्ष में 53 युवकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिला उद्योग केंद्र धर्मशाला में 12 जुलाई तक आवेदन जमा करवाए जा सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र्र के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति का 16 से 40 वर्ष की आयुवर्ग का कोई भी शिक्षित एवं अशिक्षित व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

इच्छुक उम्मीदवार को देने होंगे ये प्रमाण पत्र

इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, हिमाचली तथा अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र तथा बी.पी.एल. प्रमाण पत्र संलग्न करें। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार 15 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए अलग से कोई भी पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

प्रशिक्षण के उपरांत टूल किट खरीदने को मिलेंगे 7 हजार रुपए

उन्होंने बताया कि ग्रामीण इंजीनियरिंग प्रशिक्षण योजना के तहत फर्नीचर मेकिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयर, वैल्डिंग स्टील, बांस तथा केन के उत्पाद, प्लंबिंग वर्क, इलैक्ट्रॉनिक्स गुड्स रिपेयर एवं मोटर वाइंडिंग इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षु को प्रतिमाह 2400 रुपए की दर से वजीफा दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत 7 हजार रुपए टूल किट खरीदने हेतु प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण की अवधि 6 से लेकर 9 माह तक रहेगी।

Vijay