केंद्रीय बजट से ग्रामीण विकास को मिलेगी गति : वीरेंद्र कंवर

Friday, Feb 02, 2018 - 12:34 AM (IST)

बडूही: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज पेश किए गए केंद्रीय आम बजट से जहां ग्रामीण विकास को गति मिलेगी, वहीं पशुपालन एवं मत्स्य पालन के माध्यम से किसानों को रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने जहां देश में मछली पालन के लिए 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, वहीं पशुपालन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए भी 10,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 

किसान क्रैडिट कार्ड योजना का बढ़ाया दायरा
उन्होंने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने किसान क्रैडिट कार्ड योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें पशुपालन तथा मत्स्य पालन को भी शामिल कर लिया है जिससे हिमाचल प्रदेश सहित देश के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। 2022 तक सभी को आवास सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एक करोड़ से ज्यादा घर बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम के तहत 5,750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने केंद्र के बजट को ग्रामीण विकास व किसानों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ पशु एवं मत्स्य पालन के लिए गति देने वाला करार दिया है।