एक्शन में ग्रामीण विकास मंत्री, कहा- भ्रष्टाचार और माफिया का होगा खात्मा

Sunday, Dec 31, 2017 - 03:11 PM (IST)

ऊना (अमित): जयराम सरकार में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का गृह जिला ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वीरेंद्र ने प्रेस क्लब ऊना द्वारा आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया। उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपने विभाग के एक्शन प्लान बारे विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रेस क्लब ऊना के निर्माणाधीन भवन के लिए पांच लाख रुपए देने का एलान भी किया।


जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के जरिए प्रदेश के हर गांव का विकास किया जाएगा। वो नए अंदाज से विभागीय योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे। वीरेंद्र ने दावा किया कि ऊना से भ्रष्टाचार और माफिया राज को खत्म किया जाएगा। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खनन, वन और नशा माफिया सक्रिय रहा था जिसे खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।