ग्रामीण डाक सेवकों ने शव यात्रा निकाल फूंका संचार मंत्री का पुतला

Monday, May 28, 2018 - 04:42 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल के 7वें दिन भी मांगें पूरी न होने के चलतेे सोमवार को ग्रामीण डाक सेवकों का आक्रोश बढ़ गया। ग्रामीण डाक सेवकों ने सबसे पहले मुख्य डाकघर बिलासपुर में इकट्ठे होकर मोदी व संचार मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने संचार मंत्री की अर्थी तैयार कर उसकी शव यात्रा को मुख्य डाकघर से शुरू करते गुरूद्वारा मार्किट से चंपा होकर शहीद स्मारक के समीप पुतले का दहन किया। इस दौरान उन्होंने हाय-हाय ये क्या हुआ नरेंद्र मोदी मुआ, गली-सड़ी सरकार को धक्का दो हरिद्वार को, हमें क्या चाहिए इंसाफ चाहिए, यूनियन के आगे झुकना पड़ेगा तथा संचार मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण डाक सेवक डी.सी कार्यालय तथा बिलासपुर बस स्टैंड से होते हुए मुख्य डाकघर के प्रांगण पहुंचे।

ग्रामीण डाक सेवक पुतले का दहन कर चुके थे
हैरान की बात यह थी कि बिलासपुर मुख्यालय के समीप केंद्रीय संचार मंत्री का पुतला को जलाने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के नाम पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। पुलिस कर्मी जब मौके पर पहुंचे तब तक ग्रामीण डाक सेवक पुतले का दहन कर चुके थे। गौरतलब है कि ग्रामीण डाक सेवक 22 मई को कमलेश चंद्र की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर मुख्यडाकघर के प्रागंण में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे। हालांकि मांगों को दिल्ली में यूनियन के उच्चाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई थी लेकिन उसका कोई भी हल नहीं निकल सका था।
 

kirti