19 हजार फीट की ऊंचाई पर 21 KM तक दौड़ेंगे धावक, दुनिया की सबसे ऊंची दौड़ होगी साबित

Tuesday, Oct 01, 2019 - 03:23 PM (IST)

कुल्लू: लाहौल-स्पीति को छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। ऐसे लोग शांत व खूबसूरत जगह पसंद करते हैं या एडवेंचरस एक्टिविटीज एंजॉय करना चाहते हैं। उनके लिए हिमाचल प्रदेश यह जिला एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। लाहौल-स्पीति में समुद्र तल से लगभग 19 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 21 किलोमीटर इस मैराथन में धावक यूनाम पर्वत पर जीत का परचम लहराएंगे। वह 19 हजार फीट की ऊंचाई पर दौड़ेंगे। जो दुनिया की सबसे ऊंची दौड़ साबित होगी। आयोजकों का दावा है कि 4 अक्तूबर को वुडलैंड अल्ट्रा हाफ मैराथन दुनिया की सबसे ऊंची दौड़ साबित होगी। मैराथन फोर प्ले मीडिया एंड कम्यूनिकेशन एलएलपी की ओर से करवाई जा रही है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति मैराथन के मुख्य अतिथि होंगे। जो विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजेंगे।

Ekta