रंग लाई धावक सुनील की मुहिम, 3 जिंदगियों को जगी जीने की आस (Video)

Tuesday, May 08, 2018 - 12:12 PM (IST)

नाहन (सतीश): बीमारी से जूझ रहे 3 रोगियों को नए जीवन की उम्मीद मिल गई है। 'द ग्रेट सिरमौर रन-2' के जरिए जुटाई गई लाखों की धनराशि के लिए मरीजों ने दानी सज्जनों का आभार जताया है। जानकारी के मुताबिक बीमारी से ग्रसित लोग जब मीडिया से रू-ब-रू हुए तो उनके परिजनों की आंखें नम हो गई। वहीं उम्मीद की एक नहीं चमक भी आंखों में साफ देखी जा सकती थी। मरीजों ने कहा कि धन के अभाव में उन्होंने नए जीवन की उम्मीद ही छोड़ दी थी।


किडनी व दिल की बीमारी से ग्रसित मरीजों व उनके परिजनों ने अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा के साथ-साथ सभी दानी सज्जनों का भी आभार जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जिंदगी जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। यह भी बताते चलें कि यह तीनों मरीज गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारो से संबंध रखते हैं। हाल ही में सुनील ने ट्रेड मिल पर 24 घंटे में 214 किलोमीटर दौड़ लगाकर न केवल एशियन रिकॉर्ड बनाया बल्कि तीनों मरीजों के इलाज के लिए करीब 5 लाख की राशि भी जुटाई। साथ ही सुनील की यह पहल कामयाब होती नजर आ रही है। 

Ekta