सामान्य आयोग गठन की घोषणा के बाद नाहन पहुंचे रुमित ठाकुर, लोगों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 04:47 PM (IST)

नाहन (दलीप) : सामान्य आयोग के गठन को लेकर देवभूमि स्वर्ण समाज और क्षत्रिय संगठन हिमाचल प्रदेश ने खुशी जताई है। नाहन में मीडिया से रूबरू हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। सामान्य आयोग के गठन की घोषणा बाद रुमित ठाकुर का नाहन पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपनी इस जीत के लिए उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस संघर्ष के दौरान उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। धन्यवाद यात्रा विशेषकर उन उन स्थानों पर से होकर गुजरेगी जहां से आरक्षण की शव यात्रा निकाली गई थी। 

रुमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जो सवर्ण आयोग के गठन को लेकर हामी भरी है उसे यदि शीघ्र लागू नहीं किया गया तो मजबूरन संगठन को पुनः सड़कों पर उतरना पड़ेगा। मीडिया से बातचीत करते हुए रुमित ठाकुर ने हुंकार भरी कि देवभूमि सवर्ण सभा और क्षत्रिय संगठन हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य आयोग की मांग को हिमाचल प्रदेश के लाखों सवर्ण समाज के युवाओं के दबाव में आकर माना है। रुमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यदि 3 महीने के भीतर सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया गया तो उन्हें आगे का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News