नियमों ने रोकी बीड़ बिलिंग की ऊंची उड़ान, PWCA ने नकारी दावेदारी

Wednesday, Oct 02, 2019 - 11:02 AM (IST)

 

पालमपुर (भृगु): पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन (पी.डब्ल्यू.सी.ए.) ने बिलिंग में प्री-वर्ल्ड कप करवाने को नकार दिया है। ऐसे में नवम्बर में विश्व की सर्वश्रेष्ठ साइट में से एक बिलिंग में इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नहीं हो पाएगी। विश्व की 2 प्रमुख ऐरो स्पोर्ट्स से जुड़ी संस्थाओं के खेल कैलेंडर में इस बार बीड़-बिलिंग का नाम नदारद रहा। पंजाब केसरी ने इस संबंध में पहले ही आशंका जताई थी कि आवेदन में देरी के कारण बीड़-बिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने की संभावना नहीं है। 

पी.डब्ल्यू.सी.ए. ने निर्धारित नियमों अनुसार 49 दिन पूर्व आवेदन न किए जाने पर बिलिंग की दावेदारी को नवम्बर के लिए नकार दिया है। समय पर इस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाए जाने को लेकर आवेदन ही नहीं हो पाया। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन (पी.डब्ल्यू.सी.ए.) तथा फैडरेशन एरोनोटिक्स इंटरनैशनल (एफ.ए.आई.) द्वारा पैराग्लाइडिंग को लेकर जो वार्षिक खेल कैलेंडर जारी किए गए उनमें बिलिंग का नाम नहीं है व नियम अनुसार पी.डब्ल्यू.सी.ए. तथा एफ.ए.आई. जैसी संस्थाओं के समक्ष अंतर्राष्ट्रीय ईवैंट करवाने के लिए 49 दिन पूर्व आवेदन करना अनिवार्य होता है।

Ekta