बी.पी.ई.ओ. कार्यालय को तत्काल शिफ्ट करने के आदेश

Sunday, Jul 28, 2019 - 02:57 PM (IST)

नूरपुर : एस.डी.एम. सुरेंद्र ठाकुर ने नूरपुर के खंडहर भवन में चल रहे बी.पी.ई.ओ. कार्यालय को शनिवार को ही तत्काल सुरक्षित भवन में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। नूरपुर में पिछले कई वर्षों से खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय एक खंडहर भवन में चल रहा था। उक्त भवन की दशा इतनी दयनीय है कि कभी भी यह भवन गिर सकता है व जान-माल का नुक्सान हो सकता है। इस भवन की दीवारें वर्षों पूर्व मिट्टी से बनी हुई हैं व भवन में कई जगहों पर दरारें पड़ गई हैं, जिसमें यह खस्ताहाल भवन खतरा बना हुआ था। शनिवार को अचानक नूरपुर प्रैस क्लब के सदस्यों ने उक्त भवन का दौरा किया व खस्ताहाल भवन को लेकर तुरंत कांगड़ा के डी.सी. राकेश प्रजापति व नूरपुर के एस.डी.एम. डा. सुरेंद्र ठाकुर को अवगत करवाया।

एस.डी.एम. डा. सुरेंद्र ठाकुर ने अभी मामले की छानबीन ही शुरू की थी कि डी.सी. राकेश प्रजापति ने उन्हें इस संदर्भ में तुरंत कार्रवाई करने व कार्यालय को किसी सुरक्षित भवन में शिफ्ट करने की हिदायत दी। एस.डी.एम. डा. सुरेंद्र ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डी.के. धीमान के साथ तुरंत खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का दौरा किया व पाया कि उक्त भवन असुरक्षित है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार के साथ उसी वार्ड में वर्षों से बंद पड़े प्रारंभिक स्कूल के पक्के भवन में 24 घंटों के भीतर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय शिफ्ट करने के आदेश दिए। एस.डी.एम. डा. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को शनिवार शाम तक नए सुरक्षित भवन में कार्यालय शिफ्ट करने की हिदायत दे दी गई है।

kirti