निजी क्लीनिक में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों सहित सैंकड़ों लोगों ने की नारेबाजी(Video)

Tuesday, Feb 05, 2019 - 09:40 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब में शुगर से एक महिला की एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के परिजनों ने गंभीर रूप से बीमार महिला को सामान्य क्लीनिक में रखने और इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों सहित सैंकड़ों लोगों ने क्लीनिक के बाहर नारेबाजी की तथा पिछले 3 घंटों से हंगामा जारी है। परिजनों और लोगों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है।

काफी ज्यादा बढ़ गई थी महिला की शुगर

महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को शुगर काफी ज्यादा थी बावजूद इसके सामान्य क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने पैसों के लालच में मरीज को अपने अस्पताल में भर्ती कर लिया और जब उसकी मौत हो गई तो शव परिजनों के हवाले कर किसी अन्य अस्पताल में ले जाने की बात कही। बरहाल सैंकड़ों लोग क्लीनिक के बाहर एकत्रित हैं तथा क्लनिक बंद करने और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चुका है लेकिन लोग शांत नहीं हो रहे हैं।

Vijay