नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मैस को लेकर हंगामा, प्रशिक्षु छात्रों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 08:17 PM (IST)

मंडी/नेरचौक (ब्यूरो): नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों ने शुक्रवार को मैस को लेकर हंगामा कर दिया। दोपहर बाद कुछ प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के बाहर आकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उनकी मांग थी कि उन्हें टोकन के माध्यम से मैस का खाना दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब हमारी मर्जी होगी तभी हम मैस में खाना खाएंगे। उन्होंने कहा कि हम ज्यादातर समय बाहर खाना खा रहे हैं, मगर मैस का पैसा पूरा देना पड़ रहा है। इसलिए हमें टोकन दिया जाए, जितने टोकन होंगे उतना ही पैसा मैस का दिया जाएगा। इसे लेकर प्रशिक्षु छात्र एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे।

जब कॉलेज प्रबंधन को प्रशिक्षु छात्रों की नारेबाजी का पता चला तो प्रधानाचार्य डॉ. आरसी ठाकुर ने मौके पर आकर उसने बात की। इस दौरान प्रशिक्षु छात्रों ने अपनी समस्या उन्हें बताई। प्रधानाचार्य ने उन्हें कहा कि अगर आप स्वयं मैस का संचालन करना चाहते हैं तो आपके लिए विकल्प खुला है लेकिन इस समय ठेकेदार के माध्यम से मैस का संचालन बिना किसी नफा नुकसान के किया जा रहा है जो बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है। फिर भी अगर छात्र लिखित रूप से अपनी मांग देते हैं तो उस पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर छात्र स्वयं मैस का संचालन करना चाहते हैं तो इसका फैसला उन्हें खुद लेना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News