डंपिंग साइट को लेकर हंगामा, लोगों ने नगर परिषद व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

Sunday, Dec 29, 2019 - 05:41 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर शहर के साथ लगते खैरियां में बनी डंपिंग साइट का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले को लेकर शनिवार को हुई बैठक में भी कोई फैसला नहीं हो पाया। वहीं पंचायत के बाशिंदों ने नगर परिषद की गाड़ियों को कूड़ा फैंकने नहीं दिया और नगर परिषद व प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की।

पंचायत के बाशिंदों ने साफतौर कर दिया है कि अब यहां कूड़ा नहीं फैंकने दिया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद प्रधान, कार्यकारी अधिकारी सहित वार्ड सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं बामटा पंचायत प्रधान सहित कई स्थानीय लोग मौके पर उपस्थित रहे।

पंचायत के लोग इस बात पर अड़े रहे कि खैरियां में अब किसी भी कीमत में कूड़ा फैंकने नहीं दिया जाएगा, वहीं नगर परिषद ने लोगों से कुछ समय की मौहलत मांगी। इस दौरान सदर पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। वहीं नगर परिषद की ईओ उर्वशी वालिया ने कहा कि नप ने लोगों से समय मांगा है।

Vijay