आर.टी.ओ धर्मशाला ने तुनुहट्टी में नाकाबंदी कर काटे वाहनों के चालान

Saturday, Jun 04, 2022 - 04:18 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में शनिवार को आर. टी. ओ. उडऩदस्ते ने वाहनों की जांच की। आर.टी.ओ. कुलवीर सिंह राणा की अगुवाई में पहुंची टीम ने शनिवार सुबह सवेरे तुनुहट्टी में स्थित पैट्रोल पंप के समीप नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों के दस्तावेजों की जांच की और दस्तावेजों में खामियां पाए जाने वाले वाहनों के चालान काटे गए। आर.टी.ओ. उडऩ दस्ते द्वारा एकाएक लगाए जाने वाली इस नाकाबंदी से कई वाहन चालकों में खलबली मच गई इसी दौरान एक वाहन चालक चालान काटे जाने पर बहस करते हुए भी नजर आया प्रवेश द्वार पर नाकाबंदी के बाद आर.टी.ओ उडऩ दस्ता जिला चम्बा की और रवाना हुआ। 

कुलवीर सिंह राणा धर्मशाला ने बताया कि आर.टी.ओ चम्बा छुट्टी पर होने के कारण यहां का कार्यभार भी उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि चम्बा तक अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी कर वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और खामियां पाए जाने पर ऐसे वाहनों के चालान काटे जाएंगे।

 

Content Writer

Kaku Chauhan