विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगे 2.20 लाख रुपए, मां–बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

Tuesday, Jan 16, 2024 - 11:46 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): विदेश भेजने के नाम पर धोधाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एक गांव के युवक ने शिकायत में कहा है कि वह बेरोजगार है। जनवरी, 2022 में वह आजीविका कमाने के लिए विदेश जाना चाहता था। एक दोस्त ने उसे एक तथाकथित एजैंट से मिलवाया। उसने आश्वासन दिया कि वह उसे सिंगापुर भेज देगा। उसे सिंगापुर जाने के लिए अढ़ाई लाख का खर्च आएगा। उसने विश्वास कर लिया और उसे संबंधित दस्तावेज दे दिए। इस दौरान आरोपी ने उससे अग्रिम राशि के रूप में 50 हजार रुपए लिए। यह पैसा उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से व्यवस्था कर इकट्ठा किया था।

कुछ माह बाद उसने वीजा प्रकिया की स्थिति जानने के लिए उनसे सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों के कारण वीजा प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है। सिंगापुर कुछ महीनों के लिए बंद है। उसने रुपए वापस मांगे तो उन्होंने 30 हजार रुपए दे दिए और बाकी पैसे कुछ हफ्तों के अंदर देने का वायदा किया लेकिन बाद में उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। कुछ समय बाद उसे अवगत करवाया गया कि अब सिंगापुर के लिए वीजा मिल गया है। उसने सहकारी सीमित से ऋण लेकर पैसों का इंतजाम किया और 2 लाख की रकम आरोपियों को दे दी लेकिन इसके बाद वे बहाने बनाकर उसे टालते रहे और उसे न तो उन्होंने विदेश भेजा और न ही पैसा वापस किया। आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि उनकी पहुंच बहुत है और उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। डीएसपी अम्ब डाॅ. वसुधा सूद ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay