मछली उत्पादन से 160 करोड़ रुपए की आय : वीरेंद्र कंवर

Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:06 PM (IST)

कांगड़ा : मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गत वर्ष राज्य के प्रमुख जलाशयों तथा चैकडैमों से 12765 मिट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ है, जिससे मछुआरों को 160 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई है। यह जानकारी वीरेन्द्र कंवर ने मत्स्य बीज फार्म कांगड़ा में 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सजावटी मछली इकाई के उद्घाटन अवसर पर दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग 12500 से अधिक मछुआरे व मत्स्य कृषक परिवार इस व्यवसाय से अपनी आजीविका कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में मछली व्यवसाय को बढ़ावा देने व बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए ट्राउट मछली की 100 अतिरिक्त इकाईयां स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन इकाईयों की स्थापना से जहां लोगों को बाजार से सस्ते दामों पर अच्छी किस्म की सजावटी मछलियां उपलब्ध होंगी वहीं बेरोजगार युवाओं को भी प्रशिक्षण प्रदान कर इस व्यवसाय की और आकर्षित करने के प्रयास किए जाएंगे। 

Jinesh Kumar