ट्रांसफार्मरों के नीचे रोजी रोटी का जुगाड़, हादसे का अंदेशा

Tuesday, Jul 10, 2018 - 10:35 AM (IST)

परवाणुु : औद्योगिक शहर परवाणु में रेहड़ी व खोखाधारक जान जोखिम में डालकर रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं। यहां ट्रांसफार्मरों के नीचे दर्जनों रेहड़ी-खोखे चल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अभी तक बिजली बोर्ड के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और न ही दूसरे विभागों ने इस पर ध्यान दिया है। इतना ही नहीं बिजली के खम्बों के साथ बिजली बोर्ड के उपकरण व नंगी तारें खुले में लटक रही हैं।

बारिश के दिनों में हादसों का अंदेशा 
शहर में बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण खुले में लटक रही तारें व उपकरण हादसों को तो न्यौता दे ही रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर इस स्थिति में बारिश के दिनों में खतरा और भी अधिक बढ़ जाता है, वहीं शहर में रेहड़ी-खोखाधारक अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए बिजली बोर्ड के सूचना बोर्ड को भी दरकिनार कर रहे हैं और अपनी दुकानदारी चला रहे हैं।

हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन   
परवाणु में बिजली बोर्ड व अन्य विभागों की लापरवाही से अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। अभी तक नगर परिषद परवाणु ने भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। 
 

kirti