रोटी मांगने पर ताई का थर्ड डिग्री टॉर्चर, 6 साल के बच्चे की निर्मम पिटाई

Wednesday, Jul 04, 2018 - 01:01 PM (IST)

चिंतपूर्णी (हिमांशु): ऊना के उपमंडल अम्ब के गुरेट गांव में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मामले में एक ताई ने अपने ही 6 साल के भतीजे को एक ज्यादा चपाती मांगने पर पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है। जब 6 साल का बच्चा अपनी ताई की रसोई में बैठकर खाना खा रहा था तो एक अन्य चपाती मांगने पर ताई को गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को लात-घूंसों और डंडों से पीट डाला। जब बच्चे को छुड़वाने के लिए स्थानीय लोग आगे आए तो महिला ने उन्हें भी गाली-गलौच कर भगा दिया, लेकिन एक महिला ने घटनाक्रम देखकर पुलिस को इस बाबत सूचना दी। जिस पर महिला की शिकायत पर उक्त महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।


उल्लेखनीय है कि उक्त बच्चे के माता-पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं जिनकी 10 साल की एक बेटी भी है और सामूहिक परिवार में है, लेकिन ताई द्वारा बीते कुछ समय से उक्त परिवार से बर्ताव सही नहीं किया जा रहा है। वहीं अब महिला ने 6 साल के मासूम की पिटाई कर दी। इस संबंध में डी.एस.पी. मनोज जम्वाल ने बताया कि स्थानीय महिला की शिकायत पर बच्चे को पीटने के मामले में पुलिस थाना ङ्क्षचतपूर्णी में मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्चे के मैडीकल टैस्ट करवाए गए हैं और उक्त महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
 

Ekta