इन लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे रोहतांग टनल के फाटक

Friday, Nov 24, 2017 - 07:27 PM (IST)

मनाली : निर्माणाधीन रोहतांग टनल के फाटक अब आपात परिस्थितियों के लिए खोल दिए जाएंगे। लगभग चार हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रही टनल से मरीज व परीक्षा देने वालों के लिए खोल दिया जाएगा। यह फरमान कुल्लू जिला प्रशासन ने जारी कर दिया है। बशर्ते परीक्षा देने वालों के पास कॉल लेटर, मरीजों के पास मेडिकल सर्टिफिकेट हो। वहीं डेथ केसिज में भी टनल के द्वारों को खोला जाएगा। 



गौरतलब है कि सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि लाहौल घाटी में बर्फबारी के दौरान फंसे मरीजों को विशेष परिस्थितियों में रोहतांग टनल से गुजरने की इजाजत होगी। गौरतलब है कि दोनों तरफ से खुदाई तो बीआरओ ने पूरी कर ली है मगर अंतर से टनल का कार्य जारी है। 



विधायक रवि ठाकुर ने कहा, प्रशासन व बीआरओ अधिकारियों ने बीमार व परीक्षार्थियों को यहां से कुल्लू की ओर जाने की अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि जालसाजी से बचने के लिए प्रशासन बीमार लोगों को सर्टिफिकेट जारी करेगा। मेडिकल बोर्ड के प्रमुख सीएमओ केलांग रहेंगे। मेडिकल बोर्ड की ओर से रेफर मरीजों को ही इस टनल से जाने की अनुमति होगी।