वाह जनाब! आम लोगों के लिए रोहतांग टनल बंद, माननीयों के लिए खुली

Tuesday, Nov 26, 2019 - 11:17 PM (IST)

मनाली (सोनू): आम लोगों के लिए रोहतांग टनल से जहां आवाजाही बंद कर दी गई है, वहीं माननीयों के लिए अभी भी रोहतांग टनल खुली है। मंगलवार को जहां स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा रोहतांग टनल के माध्यम से लाहौल पहुंचे, वहीं आम लोगों के लिए बीआरओ ने रोहतांग टनल से आवाजाही बंद कर दी है, ऐसे में लोगों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

लाहौल के निवासी सेमफल, कलजंग, रतन कटोच, दोरजे, कर्मा व लोबजंग का कहना है कि मंत्री महोदय के लिए रोहतांग टनल हर वक्त खुली रहती है जबकि घाटी में फंसे लोग जान जोखिम में डालकर रोहतांग दर्रे को पैदल लांघने के लिए मजबूर हैं।

Vijay