देश की सबसे लंबी रोहतांग टनल के दोनों छोर जुड़ने के बाद अब शुरू होगा ये काम

Friday, Oct 13, 2017 - 01:24 PM (IST)

मनाली (कुल्लू): देश की महत्वाकांक्षी रोहतांग टनल के दोनों छोर जुड़ने के बाद अब यह काम शुरू कर दिया जाएगा। रोहतांग टनल के चीफ इंजीनियर एनएम चंद्र राणा ने टनल के दोनों छोर जुड़ने की आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस साल रोहतांग टनल का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा। बताया जाता है कि छोर जुड़ने के बाद सबसे पहला कार्य एलाइनमेंट का शुरू किया गया है। इसके बाद फिर एलाइनमेंट, ऑक्सीजन सिस्टम समेत अन्य कार्य शुरू किए जाएंगे। 



खास बात यह है कि टनल में ऑक्सीजन सिस्टम और स्पोर्ट स्ट्रेथनिंग सिस्टम का कार्य प्राथमिकता में है, जो 5 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा। वहीं सर्दियों में लाहौल-स्पीति में आपातकालीन सेवाएं रोहतांग टनल से दिए जाने को लेकर कुल्लू और लाहौल प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ साल में यह टनल जनता को समर्पित हो जाएगी। रोहतांग टनल में अभी तक लगभग 1860 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उधर, टनल के दोनों छोर जुड़ने से लाहौल वासियों में खुशी की लहर है।