रोहतांग सड़क मार्ग पर सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर

Sunday, Jul 23, 2017 - 01:35 PM (IST)

मनाली: अगर आप भी रोहतांग सड़क मार्ग पर सफर कर रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। हिमाचल की लाहौल-स्पीति घाटी से जुड़ने वाले रोहतांग सड़क मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। दरअसल रोहतांग सहित लेह और स्पीति के लिए मार्ग बहाल है लेकिन इन मार्गों पर जोखिम अभी भी बरकरार है। रोहतांग के राहनीनाले के पास लगातार हो रहे भू-स्खलन से दिक्कतें जारी हैं। टैक्सी चालक व पर्यटक जान जोखिम में डालकर इस मार्ग में सफर करने को मजबूर हैं। इन दिनों हालांकि मनाली में पर्यटकों की संख्या कम है लेकिन लेह और स्पीति की ओर पर्यटक भारी संख्या में रुख कर रहे हैं। मनाली-लेह मार्ग पर 2 जगह जोखिम बना हुआ है। 


चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
नाले का पानी सड़क में बह रहा है जिस कारण दोपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैवल एजैंट ने बताया कि सड़कों की हालत ठीक न होने से सैलानियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने सीमा सड़क संगठन से आग्रह किया है कि सड़कों की शीघ्र हालत सुधारी जाए ताकि सभी को राहत मिल सके। 38 सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल अरविंद कुमार अवस्थी ने बताया कि भारी बारिश से संगठन की दिक्कतें बढ़ी हैं लेकिन सभी मार्गों में वाहनों की आवाजाही सुचारू रखी जा रही है।