मौसम के खुलते ही रोहतांग बहाली का कार्य शुरू, लोगों को मिली राहत की सांस(Video)

Sunday, Dec 01, 2019 - 10:18 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप): हिमाचव प्रदेश में बीआरओ ने मौसम खुलते ही एक बार फ‍िर रोहतांग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि दर्रे की बहाली परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी। लेकिन बीआरओ की इस पहल से लाहुल घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को धूप खिलते ही बीआरओ ने लाहुल घाटी से सड़क हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। मनाली की ओर से भी बीआरओ के डोजर गुलाबा से आगे बढ़ गए हैं।

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली दोनों ओर से शुरू कर दी है। उन्होंने बताया रोहतांग दर्रे में 5 फीट से अधिक बर्फ जमा है। कमांडर ने बताया रोहतांग दर्रे की बहाली परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी। लेकिन बीआरओ ने बुलंद हौसलों के साथ रोहतांग दर्रे की बहाली शुरू कर दी है।


 

kirti