रोहतांग दर्रा पार कर रहे हैं तो पहले पढ़ें यह खास खबर

Sunday, Dec 02, 2018 - 05:24 PM (IST)

कुल्लू: रोहतांग दर्रा पार करने वालों को मनाली एसडीएम ने एक सख्त हिदायत दी है। बता दें कि रोहतांग पर धूप के बीच भी बर्फीली हवाएं चल रही है। प्रशासन ने दर्रे में पल-पल बदल रहे मौसम को देखते हुए वाहन चालकों को हिदायत दी है कि वे दोपहर 12 से 3 बजे के बीच ही दर्रा पार करें। मनाली एसडीएम रमन घरसी ने बताया कि वाहन पूरी तैयारी से रोहतांग दर्रा पार करें। मौसम खराब होने की सूरत में वाहनों को गुलाबा से आगे जाने की अनुमति नही होंगी।

अब अगले साल ही प्रशासन बहाल करेगा रोहतांग

हर रोज दर्जनों वाहन लोगों को लेकर रोहतांग दर्रे में सरपट दौड़ रहे हैं। पिछले शुक्रवार को भी लेट आने वाले वाहन शाम 5 बजे रोहतांग में फंस गए थे। इसको देखते हुए ही मनाली प्रशासन ने यह व्यवस्था बनाई है। आपको बता दें कि सैलानियों के लिए रोहतांग दर्रा पहले ही बंद कर दिया गया है। प्रशासन अब अगले साल ही इसको बहाल करेगा। मनाली लेह मार्ग बीआरओ ने 15 अक्टूबर से बंद कर दिया है। लेह जाने वाले सैलानी अब मनाली के बजाए जम्मू-श्रीनगर होते हुए और दिल्ली से हवाई सेवा के माध्यम से लेह का रुख कर रहे हैं।

Ekta