बर्फबारी से रोहतांग दर्रा फिर बंद, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की येलो वार्निंग

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 12:42 PM (IST)

कुल्लू : देश-दुनिया के सैलानियों में अपनी खास पहचान रखने वाला 13,050 फीट ऊंचा रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद हो गया है। बता दें कि मौसम के मिजाज बिगड़ते ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के ऊंचाई वााले इलाकों में बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में छंड बढ़ गई है। जिसके चलते रोहतांग दर्रा और लाहुल घाटी में आज फिर बर्फबारी का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि रोहतांग में अब तक 15 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड दर्ज की गई है। इसके अलावा कोकसर व मढ़ी में ताजा बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
PunjabKesari

वहीं धौलाधार की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। जाहिर है 22 नवंबर को राज्य के 12 में से आठ जिलों में बादलों की गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आठ जिलों – चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए येलो वार्निंग जारी की गई है। इसके अलावा 23 नवंबर तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। 24 और 25 नवंबर को मौसम साफ रहेगा। 26 नवंबर को दोबारा बारिश और बर्फबारी की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News