70 साल के बुजुर्ग ने 10 फीट बर्फ में पैदल चलकर पार किया Rohtang Pass (Watch Pics)

Wednesday, Apr 10, 2019 - 04:23 PM (IST)

कुल्लू: 10 फीट तक बर्फ से लदे रोहतांग दर्रे को पार करने में युवाओं की सांसें फूल जाती है। लेकिन 70 साल के बुजुर्ग सोनम तंडूप ने रोहतांग दर्रे को पैदल पार कर जोखिम भरा सफर तय किया। इतना ही नहीं उसने यह काम कर अपना साहस का परिचय भी दिया।


बता दें कि लाहौल के गोंधला निवासी सोनम तंडूप करीब 40 किलोमीटर बर्फ पर और 10 किलोमीटर संकरे रास्ते को पार कर सुरक्षित मनाली पहुंचे। दरअसल केलांग-रोहतांग-मनाली मार्ग बंद होने और हेलीकॉप्टर की उड़ानें नहीं होने पर नाराज बुजुर्ग पैदल ही निकल पड़े। इसमें उनका बर्फ पर चलने का तजुर्बा भी काम आया। भारी बर्फबारी के चलते रोहतांग से लाहौल घाटी के लोग इन दिनों देश-दुनिया से कटे हुए हैं।


बर्फीला तूफान चलने और रास्ता भटकने से अब तक रोहतांग पर कई लोगों की जान जा चुकी है। रोहतांग टनल से भी अभी स्थानीय लोगों को जाने की बीआरओ ने मना कर दिया है। लेकिन सोमवार देर रात गोंधला से मनाली के लिए सोनम तंडूप अकेले ही निकल पड़े।


लंबी यात्रा कर वे कोकसर स्थित बचाव चौकी पहुंचे और रोहतांग पार करने वालों में अपना नाम पंजीकृत कराया।

Ekta