मौसम ने ली करवट, रोहतांग की ऊंची चोटियों पर फिर बर्फबारी

Friday, Sep 01, 2017 - 11:35 AM (IST)

मनाली: लाहौल व मनाली की चोटियों में लगातार जारी बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। घाटी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। घाटियों में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। पिछले 2-3 दिनों से हो रही बारिश के चलते मनाली का तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया जबकि पहाड़ियों में तापमान शून्य तक पहुंचने लगे हैं। वीरवार को रोहतांग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित धुंधी जोत, इंटर किला में रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं। 


किसानों-बागवानों की दिक्कतें बढ़ी 
लाहौल घाटी के बारालाचा, नीलकंठ, लेडी ऑफ  केलांग, शिंकुला जोत ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। स्पीति घाटी के कुंजुम जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। मौसम के बदले रुख ने किसानों-बागवानों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अागामी कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी व बारिश की संभावना है।