रोहतांग में बर्फबारी के बीच मनाली से लाहौल पहुंचे 42 वाहन, बर्फीली हवा से लोगों को मिली राहत

Friday, Nov 22, 2019 - 10:45 AM (IST)

मनाली (ब्यूरो): खराब मौसम के बीच वीरवार को 42 वाहन रोहतांग दर्रा पार कर मनाली से लाहौल पहुंचे। बुधवार को बर्फीली हवाओं ने राहगीरों की दिक्कत बढ़ाई थी लेकिन वीरवार को बादल छा जाने के चलते हवाओं से राहत मिली। गौरतलब है कि बुधवार को कोकसर की ओर से 49 वाहन भेजे गए थे लेकिन उनमें से 9 वाहन सड़क में बर्फ जमने से वापस केलांग लौट गए थे। प्रशासन के निर्देश पर वीरवार को मनाली की ओर से वाहनों को एकतरफा भेजा गया। शाम 4 बजे तक छोटे-बड़े लगभग 42 वाहनों ने रोहतांग दर्रा पार कर कोकसर दस्तक दी। वाहन चालक रोकी ने बताया कि बुधवार की शाम से रोहतांग सहित घाटी में बादल छाए रहे जिससे बर्फीली हवा नहीं चली। वन-वे ट्रैफिक जोन के चलते वीरवार को कोकसर की ओर से कोई भी वाहन मनाली की तरफ नहीं भेजे गए।

बचाव चौकी कोकसर के प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि बी.आर.ओ. के तेल से भरे 8 टैंकरों सहित कुल 42 वाहन कोकसर पहुंचे। मनाली के एस.डी.एम. रमन घरसंगी ने कहा कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को यैलो अलर्ट जारी किया है, लिहाजा सभी पर्यटकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे मौसम की परिस्थिति को भांपकर ही रोहतांग का रुख करें और सुरक्षित दर्रा पार करें। उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए फिलहाल पर्यटकों को गुलाबा से आगे नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल मौसम साफ रहा तो लाहौल की ओर से वाहन मनाली की ओर आएंगे। उधर, बी.आर.ओ. कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा कि रोहतांग दर्रे में बर्फबारी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि अधिक बर्फबारी होती है तो रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बंद हो जाएगा।
 

kirti