रोहड़ू युकां ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 11:01 PM (IST)

रोहड़ू: 6 दिनों से बंद पड़े ठियोग-खड़ापत्थर-रोहड़ू सड़क के अभी तक दुरुस्त नहीं होने के विरोध में सोमवार को रोहड़ू युकां ने मुख्य चौक पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का पुतला फूंका व विरोध-प्रदर्शन किया। पुतला फूंकते समय पुलिस तथा युकां कार्यकत्र्ताओं के बीच हल्की धक्कामुक्की भी देखने को मिली। रोहड़ू युकां अध्यक्ष सुजय अग्रवाल ने कहा कि 2 दिन पहले युकां द्वारा सरकार को 48 घंटे का समय दिया गया था कि रोहड़ू शिमला मुख्य मार्ग जोकि बंद पड़ा है, को खोला जाए लेकिन सरकार इसमें नाकामयाब हुई तथा जिस पर जनता के हितों की लड़ाई को लेकर युकां को सड़क पर उतरना पड़ा। अग्रवाल ने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पुलिस को आगे किया व युकां कार्यकत्र्ताओं के साथ धक्कामुक्की की।


कछुआ चाल से चल रहे कार्य
अग्रवाल ने बताया कि पट्टीढांक में सड़क बंद हुए 6 दिन हो गए हैं परंतु कछुआ चाल से चल रहे कार्य को देखते अभी इस सड़क को खोलने में 6 दिन और लग सकते हैं जिससे बागवान व आमजन परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पहले कार्यकाल में भी चाइनीज कंपनी को बर्खास्त किया था तथा सी. एंड सी. कंपनी द्वारा 92 प्रतिशत काम पूरा कर उसे टर्मीनेट करना दुखद है क्योंकि नए सिरे से टैंडर में जनता ही पिसेगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता विजय चौहान ने चेतावनी देते कहा कि सरकार ने यदि 48 घंटे में सड़क को नहीं खोला तो जुब्बल में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर युकां कार्यकत्र्ता रविंद्र सिंह, चरंजीव ठाकुर, वीरेंद्र नेगी, जय प्रकाश व रवि रावत सहित दर्जनों कार्यकत्र्ता मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News