रोहड़ू पुलिस का खनन माफिया पर शिकंजा, जारी रहेगा अभियान

Monday, Aug 06, 2018 - 03:18 PM (IST)

रोहडू (कुठियाला): रोहड़ू पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए पब्बर नदी में अवैध खनन में लगे करीब आधा दर्जन वाहनों को कब्जे में लेकर माफिया पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। डी.एस.पी. रोहड़ू अनिल शर्मा ने बताया कि पिछली सुबह पुलिस की एक टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान रोहड़ू व मैंहदली मे पब्बर नदी में अवैध खनन माफियों को धर दबोचा। 


उन्होंने कहा कि पुलिस ने अवैध खनन में लगे 2 टीपर एवं ट्रैक्टर तथा एक एक पिकअप व कैंपर गाड़ी को कब्जे में लिया है तथा मौके पर ही माइनिंग एक्ट के तहत चालान किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। डी.एस.पी. अनिल शर्मा ने आम लोगों का भी आह्वान किया कि लोगों को यदि खनन माफिया व ड्रग्स माफिया की कोई जानकारी हो तो वह तुंरत पुलिस को सूचित करे या फेसबुक पेज पर मैसज करें। पुलिस जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखेगें।

Ekta