रोहड़ू पुलिस की कार्रवाई: चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 03:12 PM (IST)
रोहड़ू, (कुठियाला): पुलिस थाना चिरगांव के अंतर्गत धारा 20 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है जिसमें नेपाली मूल के आरोपी 61 वर्षीय नर बहादुर पुत्र गगन निवासी ग्राम व डाकघर नोगांव तहसील ढाकरी जिला मंगलसैन, अंचल शेटी, नेपाल के कब्जे से पुलिस ने 81 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चिडगांव के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जांगला के हेड कांस्टेबल दीपक जब मांदली के पास थे तो उन्होंने आरोपी नर बहादुर के कब्जे से 81 ग्राम चरस बरामद की।
उन्होंने कहा कि चरस के साथ दबोचा गया आरोपी नर बहादुर छौहारा क्षेत्र के कांथली गांव में उर्मिला नागू, पत्नी महेंद्र नागू के पास रहता था तथा चरस के काले धंधे में सम्मिलित था। डी.एस.पी. रोहडू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आई.ओ. दीपक पुलिस चौकी जांगला द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

