वॉलीबाल में रोहड़ू, कबड्डी में बिलासपुर स्टेट चैम्पियन

Tuesday, Oct 02, 2018 - 09:45 PM (IST)

हरोली: सलोह स्थित वन विहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित की गई राज्य स्तरीय माइनर खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। इसमें करवाए गए वॉलीबाल के मुकाबलों में स्पोर्ट्स होस्टल रोहड़ू की टीम को स्टेट चैम्पियन के खिताब से नवाजा गया। यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। वॉलीबाल के मुकाबलों में विजेता का खिताब शिमला की टीम को मिला जबकि ऊना की टीम उपविजेता रही। इसी तरह कबड्डी के मुकाबलों में ऊना की टीम ने विजेता व सोलन की टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया जबकि बिलासपुर की टीम को स्टेट चैम्पियन घोषित किया गया।

खो-खो में शिमला, बैडमिंटन में ऊना की टीम विजेता
खो-खो के करवाए गए मुकाबलों में शिमला की टीम ने विजेता व सोलन की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन के मुकाबलों में ऊना की टीम विजेता व शिमला की टीम उपविजेता रही। टेबल टैनिस के मुकाबलों में कांगड़ा की टीम विजेता व सिरमौर उपविजेता रही। योगा में हमीरपुर को टीम विजेता व सोलन की टीम उपविजेता रही। वेट लिफ्टिंग में सोलन की टीम विजेता व ऊना की टीम उपविजेता घोषित की गई। इसी तरह रैसलिंग के मुकाबलों में बिलासपुर की टीम विजेता व मंडी की टीम उपविजेता घोषित की गई। बिलासपुर की टीम को इसमें स्टेट चैम्पियन घोषित किया गया। मार्चपास्ट में सोलन की टीम को प्रथम व शिमला की टीम को दूसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

Vijay