चंद मिनटों में खाते से 46,000 रुपए गायब

Monday, Mar 19, 2018 - 09:42 PM (IST)

रोहड़ू  : लाख समझाने के बाद भी लोग न जाने क्यों नहीं समझ पा रहे हैं तथा आसानी से ठगी का शिकार हो जाते हंै। ऐसा ही एक मामला पुलिस चौकी खदराला के तहत पेश आया, जहां चलनी धराड़ा निवासी राजिंद्र सिंह को एक कॉल आई कि मैं स्टेट बैंक से मैनेजर बोल रहा हूं। तुम्हारा ए.टी.एम. बंद होने वाला है, इसलिए जल्दी से ओ.टी.पी. नम्बर, ए.टी.एम. व आधार बताओ। बस फिर क्या था इधर राजिंद्र सिंह ने सब कुछ बयां कर दिया और उधर कुछ ही पलों में खाते से 46,000 रुपए गायब। पैसे मिलने का जब मैसेज आया तो राजिंद्र के पांव तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब शातिरों के नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है। 

Punjab Kesari